आज क्यों गिरा शेयर बाजार कल का क्या रहेगा हाल ?
आज शेयर बाजार सेंसेक्स लगभग 1200 अंक से भी ज्यादा गिरा और निफ़्टी 400 अंक के करीब फिसला।
![]() |
Why today stock market crash |
नए साल के सुरुवात में शेयर बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिली थी, लगभग 23500 से 24000 के पार मात्र 3 दिन में निफ़्टी भागा था पर जैसे ही संडे को खबर आयी कि चाइना में HMPV नाम एक वायरस तेजी से फैल रहा हैं तो आज मार्केट ने दिखाई गिरावट।
क्या वजह हैं और कितना खतरनाक हैं ये वाइरस और आने वाले सेशन्स में मार्केट कैसे अपना रुख दिखा सकता हैं।
जैसे कि पहले कोविड19 आया था उस वक्त भी मार्केट में काफी ज्यादा बिकवाली देखने को मिली थी, और मार्केट की आदत होती हैं, की जैसे ही कोई एक तरह की चीज रिपीट होती है तो मार्केट उसी तरीके से खुदको दोहराता हैं, पर ये वाइरस आया हैं पर ये कितना खतरनाक हैं या नही ये कितना नुकसान कर सकता हैं इसके बारे में अभी तक कोई खास जानकारी नही कही गई हैं।
तो मार्केट कितना सेलिंग करेगा उस के बारे में उसी वक्त बोल सकते है। अभी जो पॅनीक सेलिंग आयी हैं।पैनिक वजह से आयी हैं ये तभी जारी रह सकती हैं जब इस वायरस के बारे में पूरी तरह जानकारी मिल जाये तो तबतक ज्यादा घबराइए नही, ये आज आयी हुई बिकवाली आने वाले ट्रेडिंग सेशन्स में कवर भी हो सकती हैं।
Post a Comment