Pune Vande Bharat: पुणे से इन शहरों के लिए मिली चार नई वंदे भारत ट्रेनें

 Pune:पुणे को मिलेंगी चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें; कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा



 Pune new vande bharat express train


  Pune Train: पहले दो वंदे भारत ट्रैन पुणे को मिली थी उसमें अब और 4 ट्रैन देकर कुल 6 ट्रैन करने का फैसला रेल विभाग कर रहा हैं। इससे लोगो को और तेज आरामदाय सफर करने को मिलेगा।




अभी के समय पुणे में दो वंदे भारत ट्रेनें चलती हैं, जो पुणे- हुबली, पुणे- कोल्हापुर और मुंबई सोलापुर वाया पुणे रूट चलती हैं। चार नई ट्रेन मिलने से और शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और उन शहरो को अर्थव्यवस्था में बढ़त देखने को मिलेगी। नए शहर जुड़ने से उन लोगो की यात्रा से जुड़ी परेशानियां कम होंगी।



वंदे भारत ट्रेनों के लिए हाली में घोषित किये गए शहरो में पुणे से शेगांव, पुणे से वडोदरा, पुणे से सिकंदराबाद और पुणे से बेलगावी इन रूट्स को जल्द ही शुरू किया जा सकता हैं। इससे इन शहरों के लोगो को आवजावी करने में बहुत लाभ होगा वह भी कम समय मे।पर इसकी निश्चित तारीखों का कोई एलान नही किया गया।



0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post